औरतों की योनि कितनी गहरी और चौड़ी होती है ?
औरतों की योनि कितनी गहरी और चौड़ी होती है ?
दोस्तों, हमारे कुछ पाठकों का सवाल है कि औसतन स्त्री की योनि की गहराई और व्यास कितना होता है? क्या कई बच्चों की मां की योनि की गहराई अधिक हो जाती है?
प्रिय पाठकों, सर्वप्रथम तो आप यह समझ लें की योनि की गहराई कहां से और किस प्रकार नापी जाती है. योनि के आगे भाग को भग कहते हैं जिसमें लघु और बृहद भगोष्ठ होते हैं.
लघु भगोष्ठ अंदर उस स्थान से प्रारंभ होते हैं जहां कुमार छिद्र होता है. इस स्थान से भग के बाहरी छोड़ तक अर्थात लघु भगोष्ठों के छोड़ तक के भाग को प्रायः योनि कीप कहा जाता है. क्योंकि इस भाग की रचना कुछ कुछ कीप जैसी होती है. अर्थात बाहर से चौड़ी, अंदर से संकरी. वास्तविक योनि कुमार छिद्र के स्थान में गर्भाशय ग्रीवा तक होती है.
योनि के अगले भाग अर्थात कीप की लंबाई देढ से लेकर दो इंच तथा वास्तविक योनि की लंबाई तीन से लेकर साढ़े तीन इंच तक होती है. इस प्रकार संपूर्ण योनि मार्ग की लंबाई या गहराई पाँच से साढ़े पाँच इंच तक हो जाती है और यही लंबाई औसत पुरुष के शिश्न की होती है. संभोग करने पर आवश्यकतानुसार बिना किसी कठिनाई और पीड़ा के यह आसानी से फैल जाती है.
योनि के ऊपरी सिरे कि सामान्य चौड़ाई दो से ढाई इंच तक होती है. जिन स्त्रियों के अधिक बच्चे होते हैं उनका गर्भाशय नीचे वस्ति में झुक जाता है, जिससे योनि की गहराई कम हो जाते हैं. संभवतः यह गहराई ढाई या तीन से अधिक नहीं होती, चुकी योनि की दीवारें लचीली होती हैं इसीलिए संभोग में कोई बाधा नहीं होती है.
तो देखा दोस्तों आज आपने कि किस प्रकार से सेक्स संबंधी समस्याओं पर हम बात करना नहीं पसंद करते हैं. किसी अन्य से लेकिन फिर भी हम आपकी समस्याओं का समाधान के लिए ये एक नया तरीका लेकर के आए हैं. अगर आपके मन में भी क्वेश्चन है सेक्स से संबंधित तो आप हमें लिख भेजिए, हम आप सभी की समस्याओं का समाधान बताने की कोशिश करेंगे और हमारी ये कड़ी कैसी लगी आप जरूर हमें बताइए. हम आप सभी से जरुर मिलेंगे अगले अंक में तब तक के लिए धन्यवाद्.
Thanks
ReplyDeleteरात में सोते समय पानी निकाला आता है लिंग में से
ReplyDelete